घरेलू विवाद में जहर खा कर आत्महत्या !
मैं हूँ गोड्डा (कार्यालय)
November 18, 2017
ताजा खबर, पोडैयाहाट
486 Views
पोड़ैयाहाट :- घरेलू विवाद में गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लता गांव की 13 वर्षीय नीलम कुमारी, पिता- गुलजारी राय जहर खा कर आत्महत्या कर ली.
शुक्रवार के दिन काम-काज को लेकर माँ से विवाद हुआ था जिस कारण मृतिका खेत मे जानवर लेकर गयी और उधर ही कीट नाशक खा ली. बेहोशी की हालत में घर वालों को जानकारी मिली तब उसे पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गोड्डा में इलाज के दौरान बीती शाम उसकी मौत हो गईं.
2017-11-18