किसान का बेटा मनीष बना स्टेट टॉपर,शिक्षा मंत्री देंगे ऑल्टो कार । – मैं हूँ गोड्डा- maihugodda.com
Home / ताजा खबर / किसान का बेटा मनीष बना स्टेट टॉपर,शिक्षा मंत्री देंगे ऑल्टो कार ।

किसान का बेटा मनीष बना स्टेट टॉपर,शिक्षा मंत्री देंगे ऑल्टो कार ।

 

रांची, झारखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी हो गया है। बोर्ड परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राएं उत्‍साहित दिख रहे हैं। लातेहार स्थित नेतरहाट विद्यालय के मनीष कुमार कटियार स्‍टेट टॉपर बने हैं। नेतरहाट स्‍कूल के इस छात्र ने 490 अंक लाकर स्‍टेट टॉप किया है। इस विद्यार्थी का रोल कोड 33006 और रोल नंबर 0022 है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर तीन विद्यार्थी हैं। रोल कोड 33006 के 0021, 0043 और 0056 रोल नंबर के विद्यार्थी ने 488 अंक लाकर दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है।

गरीबी में पले स्टेट टॉपर मनीष ने कहा, आइएएस बनूंगा, गांव में मिट्टी का मकान नहीं रहने दूंगा ।

झारखंड अधिविद्य परिषद की 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर घोषित किये गए मनीष कुमार कटियार गरीब परिवार से आते हैैं। संकल्प के धनी और मेहनती मनीष ने कभी भी इसे आगे बढऩे की राह में बाधक नहीं बनने दिया। मनीष के स्टेट टॉपर बनने पर बुधवार को उसके पैतृक गांव साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के दरलाघाट में खुशी का माहौल था। 500 में 490 अंक हासिल करने वाले मनीष को गणित में 100 में 100 अंक मिले हैैं। उसके टॉपर बनने की खबर उसे सबसे पहले नेतरहाट स्कूल के प्राचार्य संतोष सिंह ने दी।

मनीष ने अपने रिजल्ट पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे उसका आत्मविश्वास और बढ़ा है। अपने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए मनीष ने कहा कि मेरी इच्छा आइएएस अफसर बनने की है। सक्षम बना तो गांव में किसी का मकान मिट्टïी का नहीं रहने दूंगा। सबकी गरीबी दूर करने और उन्हें साधनसंपन्न बनाने की कोशिश करूंगा। मैं चाहता हूं कि मैैं और मेरे भाई बहन जिस संघर्ष भरे माहौल में पढ़ रहे हैं, उस हाल में पढ़ाई के लिए गांव का कोई भी विद्यार्थी विवश न रहे। मनीष अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देता है। उसने बताया कि वह 10 से 12 घंटे पढ़ता है। संपूर्णता में पढ़ाई ही सफलता का मूल मंत्र। पढ़ाई में शार्ट कट से बचना चाहिए।

मनीष के पिता देवाशीष भारती उर्फ केदार महतो ने बताया कि उन्हें यकीन हो गया कि उनका बेटा उनके सपनों को पूरा करेगा। देवाशीष ने बताया कि वह गरीब किसान हैं, लेकिन गरीबी को कभी बेटे की पढ़ाई में बाधक नहीं बनने दिया। बुधवार को रिजल्ट आने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि मनीष शुरू से मेधावी रहा है। उसका रिजल्ट अच्छा आएगा इसकी उम्मीद थी, लेकिन सूबे में पहले स्थान पर आएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी।
प्रशासनिक सेवा में जाने की स्टेट टॉपर मनीष की तमन्ना

साहिबगंज के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के दरलाघाट गांव के देवाशीष भारती उर्फ केदार महतो के बेटे मनीष कुमार कटियार ने मैट्रिक की परीक्षा में सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे गणित में सौ में सौ अंक मिले। देवाशीष व सुगिया देवी के तीन पुत्र-पुत्रियों में मनीष पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर बेटी रेणु है जो गोड्डा में बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। तीसरे नंबर पर बेटा निलेश है वह भी गोड्डा रजौनकला के ज्ञान गंगा आवासीय विद्यालय में पढ़ता है। देवाशीष स्वयं किसान हैं तथा आजसू से जुड़े हुए हैं। पत्नी सुगिया देवी गृहणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने के बाद भी वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हैं। पहली कक्षा में ही मनीष का नामांकन गोड्डा के श्री राम पब्लिक स्कूल में कराया। वहां से उसने कक्षा छह तक की पढ़ाई की।

08_07_2020-manish-kumar-katiyar_20487354_191841800

इसी दौरान वह अन्य स्कूलों में नामांकन के लिए कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल हुआ। उसका चयन नेतरहाट में हो गया जहां से उसने मैट्रिक की परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने व लॉकडाउन की वजह से वह इन दिनों घर पर ही रह रहा है। बुधवार को रिजल्ट आने पर उसे खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने बताया कि अच्छा रिजल्ट आएगा इसकी उम्मीद तो थी लेकिन सूबे में पहले स्थान पर आएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। उसने बताया कि वह पढ़ लिखकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय माता- पिता व गुरुजनों को देता है। उन्होंने बताया कि वह 10 से 12 घंटा पढ़ता था। देवाशीष कहते हैं कि मनीष शुरू से ही मेधावी था। वह अच्छा तो करेगा लेकिन स्टेट टॉपर होगा इसकी उन्हें भी उम्मीद नहीं थी। साइंस काफी मजबूत है।

DJLIYÃFF QÀF IYe ´FSXeÃFF ¸FZÔ CXØFe¯FÊ SFªFIY¸F»F IYe LFÂFFEÔÜ

लातेहार नेतरहाट के छात्र मनीष कटियार बने स्‍टेट टॉपर।

दो छात्र 487 अंक लाकर तीसरे नंबर पर हैं। इनका रोल नंबर 0002 और 0017 है। तीन विद्यार्थी 486 अंक लाकर चौथे स्‍थान पर हैं। इनका रोल नंबर 0001, 0011 और 0048 है। इसमें से 0048 रोल नंबर वाले छात्र का रोल कोड 41023 है। तीन विद्यार्थी 485 अंक लाकर पांचवें स्‍थान पर हैं। इनका रोल कोड 11018 और रोल नंबर 0117, रोल कोड 33006 और रोल नंबर 0050 और रोल कोड 33006 और रोल नंबर 0060 है। आज दोपहर एक बजे शिक्षा मंत्री जगन्‍नाथ महतो ने जैक परिसर में रिजल्‍ट जारी किया। परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

ये हैं झारखंड बोर्ड परीक्षा के स्टेट टॉप टेन

क्रम सं. – नाम – अंक – स्कूल

1. मनीष कुमार कटियार – 490 – नेतरहाट

2. कुंदन कुमार – 488 – नेतरहाट

2. आयुष कुमार हिंद – 488 – नेतरहाट

2. सिद्धार्थ कुमार – 488 – नेतरहाट

3. आदित्य हर्ष – 487 – नेतरहाट

3. जतिन राज – 487 – नेतरहाट

4. सुहाना सिंह – 486 – नेतरहाट

4. बलवंत कुमार – 486 – नेतरहाट

4. सलोनी कुमारी – 486 – आरके हाई स्कूल सरियाहाट

5. सीमब जरीन – 485 – एसएस डोरंडा

5. बिश्वजीत महतो – 485 – नेतरहाट

5. विनीत भगत – 485 – नेतरहाट

6. देवेश कुमार महतो – 484 – एसएस, चिलदाग

6. कनक गुप्ता – 484 – संत अन्ना, रांची

6. लक्ष्मी कुमारी – 484 – आरटीसी, मूरी

6. अभय कुमार – 484 – एसएस विद्यामंदिर, डाल्टनगंज

7. सुप्रिया कुमारी – 483 – इंदिरा गांधी, हजारीबाग

7. लक्ष्मण हेब्रम – 483 – नेतरहाट

8. निशत अंजुम – 482 – संत अन्ना, रांची

8. कशिश कुमारी – 482 – संत अन्ना, रांची

8. सांभवी कुमारी – 482 – जेएमजे, डोरंडा

8. आभा कुमारी – 482 – एसएसवीएम, गेतलसूद

8. राजवीर उरांव – 482 – नेतरहाट

8. अमन कुमार झा – 482 – एसबी राय, सिमरा

9. मेधा कुमारी गुप्ता -481 – संत अन्ना, रांची

9. प्रिया कुजूर – 481 – संत अन्ना, रांची

9. सिमरन नवरीन – 481 – संत अन्ना, रांची

9. भारती कुमारी – 481 – बीसी गल्र्स हाई स्कूल, रांची

9. कनक प्रिया – 481 – प्रस्तावित हाई स्कूल, कांके

9. मनोरंजन बास्की – 481 – प्रोप सनरेज हाई स्कूल, पलजोरी

10. सुरज कुमार – 480 – गवर्मेंट हाई स्कूल, बरियातू

10. रितु कुमारी – 480 – जेएमजे हाई स्कूल, डोरंडा

10. निशा कुमारी – 480 – आरबीबी हाई स्कूल, राजगंज

10. अजित कुमार – 480 – हाई स्कूल, तरनारी

मैट्रिक की परीक्षा में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट सफलता पर प्राचार्य डा. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों ने अपनी मेहनत की बदौलत विद्यालय की गौरवमयी परंपरा को कायम रखा। छात्रों की उत्कृष्ट सफलता को शिक्षकों की लगन व छात्रों की मेहनत का प्रतिफल बताते हुए प्राचार्य डा. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। यही कारण है कि स्कूल की कार्य संस्कृति और वातावरण आज भी कायम है।

एस एस डोरंडा प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा सीमाब जरीन रांची की टॉपर बनीं। अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय राँची के प्रथम 5 छात्रों के अंकों का विवरण इस प्रकार रहा।

1. सौरभ कुमार – 461 (92.2%)

2. सोनू बेदिया – 455 (91%)

3. ऋतिक अग्रवाल- 448 (89%)

4. अविनाश उराँव – 430 (86%)

5.आशीष नायक – 408 (81.6%)

पिछले साल 2019 में मैट्रिक की परीक्षा में 99.29 फीसद अंक हासिल कर हजारीबाग की प्रिया राज टॉपर बनी थी। मैट्रिक की परीक्षा में टॉप टेन स्थान हासिल करने वालों में लातेहार स्थित नेतरहाट आवासीय स्कूल के छात्रों तथा हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं का दबदबा रहा था। स्थिति यह रही कि टॉप टेन में शामिल 33 विद्यार्थियों में 30 बच्चे इन दोनों स्कूलों के थे।

मैट्रिक रिजल्ट: शिक्षामंत्री बोले- स्टेट टॉपर को मिलेगी अल्टो कार, अपने गृह जिला टॉपर को दूंगा बाइक
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा- स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई अच्छा नहीं, विकल्प पर कर रहें विचार

शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मैट्रिक का पांच वर्ष में सबसे अच्छा परिणाम आया है। परिणाम से मैं संतुष्ट हूं। मैट्रिक के स्टेट टॉपर को आल्टो कार प्राइज देंगे। वहीं गृह जिला गिरिडीह के टॉपर को पुरस्कार स्वरुप बाइक दिया जाएगा। वे बुधवार को नामकुम स्थित जैक कार्यालय में मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

IMG_20200701_232413

उन्होंने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट एक वर्ष छात्रों द्वारा किए गए परिश्रम का मूल्यांकन है। रिजल्ट का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। शिक्षामंत्री ने कहा कि स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई से अच्छा नहीं है। इससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। विकल्प पर विचार कर रहा हूं।

कोरोना के चलते तीन माह मूल्यांकन बाधित
जैक चेयरमैन डॉक्टर अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट बहुत पहले जारी हो जाता। लेकिन कोरोना के चलते तीन माह मूल्यांकन बाधित रहा। कोविड-19 के सुरक्षा मानक को पूरा करते हुए 28 मई से मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ, जो 25 जून तक चला। इसमें जैक कर्मचारियों व अधिकारियों का अपेक्षित सहयोग मिला।

About मैं हूँ गोड्डा

MAIHUGODDA The channel is an emerging news channel in the Godda district with its large viewership with factual news on social media. This channel is run by a team staffed by several reporters. The founder of this channel There is Raghav Mishra who has established this channel in his district. The aim of the channel is to become the voice of the people of Godda district, which has been raised from bottom to top. maihugodda.com is a next generation multi-style content, multimedia and multi-platform digital media venture. Its twin objectives are to reimagine journalism and disrupt news stereotypes. It currently mass follwer in Santhal Pargana Jharkhand aria and Godda Dist. Its about Knowledge, not Information; Process, not Product. Its new-age journalism.

Check Also

What Is PFI: पीएफआई क्या है, कैसे पड़ी इसकी नींव?क्यों हो गया बैन,जाने सबकुछ ।

पीएफआई पर क्या आरोप हैं? पीएफआई क्या है? पीएफआई को फंड कैसे मिलता है? क्या …

04-19-2024 01:17:29×